सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए साबित होगा। आपके जीवन में चली आ रही किसी बड़ी समस्या समाधान हो जाने पर आप काफी राहत की सांस लेंगे। कॅरिअर और कारोबार को आगे बढ़ाने का मनचाहा सपना पूरा होगा। परिवार में सदस्यों के साथ सुख – सहयोग बना रहेगा। युवाओं की संगीत, कला, नृत्य आदि में रुचि बढ़ेगी। इष्टमित्रों के साथ मौज-मस्ती करने में खूब समय बीतेगा। भूमि, भवन, वाहन आदि के क्रय – विक्रय की मनोकामना भी इस सप्ताह पूरी हो सकती है। माता-पिता की ओर से स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे के लिए यह सप्ताह लकी साबित होगा। कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। संतान पक्ष का सहयोग प्राप्त होता रहेगा। प्रेम सबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। आपके प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं। परिजन आपके प्रेम को स्वीकार कर लेंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ किसी पयर्टन स्थल पर घूमने-फिरने निकले सकते हैं।
उपाय: हनुमत उपासना सोचे हुए सभी कार्य को पूरा करने में सहायक होगी।
सिंह : 21st – 27th
