इस राशि का स्वामी गुरू है जो कि बौद्धिक क्षमताओं को देने वाला रहता है। तथा अन्तरमुखी बनाने व सद्व्यवहारों की तरफ अग्रसर करने वाला रहेगा। वर्ष 2022 के शुरूआती दौर से कार्य व व्यापार में व्यस्तता रहेगी। वहीं घर परिवार की बढ़ती हुई जिम्मेदारियों के कारण इधर-उधर की भाग-दौड़ रहेगी। जिससे मानसिक स्तर पर तनाव महसूस होता रहेगा। अतः ध्यान पूर्वक चलने की जरूरत रहेगी। क्योंकि इस राशि में साढे़साती का प्रभाव रहेगा। जिससे चोटादि भय होने की आशंका रहेगी। वर्ष के मध्य भाग में संबंधित कार्य व आजीविका के क्षेत्रों में स्थानान्तरण तथा पदोन्नति के योग बने रहेंगे। संबंधित कार्य व कारोबार में मान-सम्मान रहेगा। वर्ष 2022 तृतीय भाग में योजनाओं व अनुबंधों को पाने तथा पूंजीगत निवेश को सफल बनाने के अवसर रहेंगे। वहीं निजी संबंधों व दाम्पत्य जीवन के आंगन प्रसन्नता देने की चुनौती रहेगी। किन्तु किसी विशेष कार्य में सफलता रहेगी। लिहाजा से अपनी सतर्कता को कमजोर न करें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी पंडित उमेश चंद्र पन्त से संपर्क करे | हम आपको निश्चित समाधान का आश्वासन देते है |
उपायः-भगवान विष्णु व श्रीगणेश जी का पूजन वंदन करना व करवाना चाहिए। गुरू ब्राह्मणों की सेवा तन व धन द्वारा करने से लाभ होगा।