कोई भी निर्णय लेने से पहले दिल और दिमाग दोनों की सुनें। भावुक हृदय आपको सत्य देखने से रोकता है। निजी संबंधों में प्रेम रहेगा। अन्य लोगों के प्रति आप स्नेहिल व उदार हैं, किंतु अपने सत्य के प्रति निष्ठावान रहना जरूरी है। घर व कार्यस्थल पर किसी पर निर्भर होने से बचें। सभी के साथ मिलकर कार्य करने से सफलता मिलेगी। संवेदनशीलता, करुणा व अंतर्मन की शक्ति से प्रत्येक बाधा को पार करेंगे।
शुभ अंक: 6 शुभ रंग: स्काई ब्लू