इस राशि का स्वामी बुध है, जो बौद्धिक कुशाग्रता व शुभ फलों को देने वाला रहता है। जिससे संबंधित कार्य व व्यापार में दक्षता हासिल रहती है। वर्ष 2022 के शुरूआत में संबंधित कार्य व व्यापार में कोई शानदार सफलता रहेगी। जिससे मनोबल उच्च रहेगा। बहुत सम्भव है। कि संबंधित औद्योगिक इकाइयों के विस्तार देने की पहल सफल रहेगी। यदि आप अपनी योग्यता व रूचि के अनुसार कहीं नौकरी करना चाह रहे हैं, तो अंतिम दौर में आपका चुनाव रहेगा। किन्तु सेहत तथा अन्य दूसरे मामलों में विरोधी परेशान करते रहेंगे। वहीं वर्ष के मध्य भाग में भी कठिनाइयां रहेगी। किन्तु राशि स्वामी कुछ सकारात्मक परिणामों को देने वाले रहेंगे। वहीं वर्ष के तृतीय भाग में यात्रा व प्रवास तथा सेहत व आजीविका के क्षेत्रों में बाधायें रहेगी। वर्ष 2022 के उत्तरार्द्ध में मिश्रित परिणाम रहेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी पंडित उमेश चंद्र पन्त से संपर्क करे | हम आपको निश्चित समाधान का आश्वासन देते है |
उपायः– अशुभ फल की समाप्ति हेतु जातकों को भगवान शिव, सूर्य की अर्चना व ब्रह्मणों को दान-दक्षिणा देना अनिष्ट फल को हटाने में कारगर होगा।