पॉजिटिव – जो लोग अभी तक बेरोज़गारी थे उन्हें शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।आप खुद को अपने लक्ष्य से जुड़ा हुआ पाएंगे। इस दौरान आपका मन कार्य स्थल पर अधिक लगेगा जिससे आप अपना 100 प्रतिशत योगदान कार्य में दे पाएंगे। शुक्र देव आपके निजी जीवन में भी खुशहाली लेकर आने वाले हैं।
नेगेटिव – कारोबार अच्छा रहेगा, लेकिन कार्यभार की अधिकता रहने से मन अशांत हो सकता है। व्यापार-धंधे में अच्छा मुनाफा और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे, लेकिन अनावश्यक खर्च की अधिकता रहेगी, जिससे तनाव बढ़ सकता है। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखकर बेवजह के विवादों को टाल सकेंगे।
लव – प्रेम में पड़े जातकों के लिए ये समय तनाव पूर्ण रहने वाला है। निजी जीवन में चल रही तना-तनी आपके प्रेम जीवन में बाधा डालने का काम करेगी। इस दौरान प्रियतम बात-बात पर आपसे नाराज़ होता रहेगा, जिसकी वजह कभी आप होंगे तो कभी आपका स्वभाव।
व्यवसाय – आपको जीवन में नया मुकाम प्राप्त होगा | इस राशि के जो लोग फैशन डिजाइनर हैं, आज उन्हें किसी बड़े समारोह में जाने का मौका मिल सकता है। आपको अपने किसी काम के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है|
स्वास्थ्य – खान-पान पर संयम रखें अन्यथा उदर विकार होने की सम्भावना है।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: दो