मेष
बिजनेस कॉन्टेक्ट्स की मदद से कारोबार बढ़ने का संकेत है। वर्दीधारी जातकों को मनचाही पोस्टिंग मिल सकती है। इस पोस्टिंग का उन्हें लंबे समय से इंतजार था। सेहत को लेकर आप लापरवाह हो रहे हैं। इसका खामियाजा भविष्य में भुगतना पड़ सकता है। गृहिणियां घर की साज-सज्जा में समय व पैसा लगाएंगी। कोई आपको नजरअंदाज करे तो बात दिल पर न लें। हो सकता है उन्होंने ये जान-बूझकर न किया हो, उन्होंने आपको नोटिस ही नहीं किया हो। पैसों को लेकर किसी से विवाद होने की आशंका है। प्रेम संबंध को लेकर मन में असुरक्षा का भाव रह सकता है।