इस राशि का स्वामी मंगल है, जो आपको ऊर्जावान व जिज्ञासु बनाता रहता है। वर्ष 2022 के शुरूआती दौर में कार्य व्यापार को साधने तथा स्वजनों को लेकर कसरत करवाता रहेगा। इस दौरान संबंधित राजनैतिक व व्यापारिक तथा आजीविका के पहलुओं को लेकर कहीं यात्रा व प्रवास रहेगा तथा विरोधी पक्ष हावी रहेंगे। इस दौरान लड़ाई झगड़े व रोग तथा पीड़ाओं से परेशान होने के आसार रहेंगे। किन्तु फरवरी के अंतिम दिनों में राशि स्वामी उच्चस्थ राशिगत होकर गोचर में रहेंगे। जिससे अच्छे सेहत के स्वामी रहेगे तथा कार्य व व्यापार में उम्दा किस्म के अवसर रहेंगे। वहीं वर्ष के मध्य में शनि के गोचरीय प्रभाव के कारण शारीरिक व मानसिक वेदना के आसार रहेंगे। कई बार अचानक गुस्से से संबंधित घर परिवार व कार्य क्षेत्रों में काम खराब हो सकते हैं। वहीं वर्ष 2022 के तृतीय भाग में यानी जुलाई मास बेहतर रहेगा। वर्ष के अंत नवम्बर में सकारात्मक परिणाम किन्तु दिसम्बर कठिनता का दौर लाने वाला रहेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी पंडित उमेश चंद्र पन्त से संपर्क करे | हम आपको निश्चित समाधान का आश्वासन देते है |
उपायः अपनी राशि में आ रहे अनिष्ट प्रभावों से बचने के लिए आपको धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई तथा उत्तम भोग भगवान शिव को अर्पित करें, और ब्राह्मणों को प्रिय लगने वाली वस्तुयें तथा द्रव्यादि देकर सुखी जीवन की राह में बढ़ते रहेंगे। ध्यान रहे दान, पूजन श्रद्धा तथा विश्वास व शुद्धता के साथ होना चाहिये।