इस राशि का स्वामी शनि है, जो बौद्धिक शक्ति को विकसित करने वाला तथा शारीरिक क्षमताओं को देने वाला रहता है। इस वर्ष 2022 के पूर्वार्द्ध में संबंधित कार्य व व्यापार को सुगम बनाने के नायाब अवसर रहेंगे। चाहे वह निजी जीवन में आजीविका को संचालित करने प्रयास हो या फिर नौकरी पाने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने की कोशिशें हो सफलता रहेगी। हालांकि कुछ मामलों में स्वजनों के मध्य तनाव रहेंगे। वर्ष 2022 के मध्य मे राजनैतिक व सामाजिक जीवन में कुछ चुनौतियां रहेगी। अतः इस दौरान संबंधित लोगों से सम्पर्क बनाने तथा उन्हें उत्साहित करने के अवसर रहेंगे। वहीं वर्ष के तृतीय भाग में सेहत की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पूरे मन से प्रयासों की जरूरत रहेगी। इस वर्ष 2022 के अंतिम भाग में भाग्य भावगत श्री सूर्य का गोचर संबंधित नौकरी के क्षेत्रों में पदोन्नति को देने वाला रहेगा। किन्तु फिल्म व संबंधित निवेश व दूसरे व्यापारिक मामलों में कहीं यात्रा व प्रवास हेतु जाना पडे़गा। अतः अपने सूझबूझ को कायम रखें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी पंडित उमेश चंद्र पन्त से संपर्क करे | हम आपको निश्चित समाधान का आश्वासन देते है |
उपायः– इस राशि के जातकों को हनुमान प्रभु व सीताराम भगवान की पूजा से लाभ होगा। अपने वैभव के अनुसार दान-दक्षिणा देना शुभफल को बढ़ाने वाला होगा।